बांग्लादेश में एक साथ फिर 14 मंदिरों में तोड़ी गई मूर्तियां! बोली बांग्ला पुलिस माहौल खराब ….

बांग्लादेश में एक बार फिर मंदिरों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. इस बार असामाजिक तत्वों ने एक या दो नहीं बल्कि 14 मंदिरों में तोड़फोड़ की है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दरअसल, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में अज्ञात बदमाशों ने शनिवार रात और रविवार तड़के सुनियोजित तरीके से सिलसिलेवार 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक ठाकुरगांव के बलियाडांगी में एक हिंदू समुदाय के नेता बिद्यनाथ बर्मन ने बताया कि अज्ञात लोगों ने अंधेरे की आड़ में मंदिरों पर धावा बोला और तीन गुटों में 14 मंदिरों में मूर्तियों को तोड़ दिया.

बलियाडांगी की पूजा उत्सव परिषद के महासचिव बर्मन ने बताया कि कुछ मूर्तियां को तोड़ डाला, जबकि कुछ मूर्तियां मंदिर स्थलों में मौजूद तालाब के पानी के अंदर पाई गईं. फिलहाल हम उनकी (अपराधियों की) पहचान नहीं कर पाए हैं लेकिन इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पहले यहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई- हिंदू समुदाय

हिंदू समुदाय के नेता और संघ परिषद के अध्यक्ष समर चटर्जी ने कहा कि इस क्षेत्र को हमेशा उत्कृष्ट अंतर्धार्मिक सद्भाव के क्षेत्र के रूप में जाना जाता है क्योंकि अतीत में यहां ऐसी कोई जघन्य घटना नहीं हुई थी. मुस्लिम समुदाय (बहुसंख्यक) का हमारे (हिंदुओं) से कोई विवाद नहीं है. इसलिए हम यह नहीं समझ पा रहे हैं किये अपराधी कौन हो सकते हैं.

Share
Now