पंचतत्व में विलीन हुई अंजलि भारी भीड़ हुई शामिल! प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में ! केजरीवाल ने 10 लाख देने का किया ऐलान…..

देश की राजधानी दिल्ली में शर्मसार करने वाला मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। युवती की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि जब हमने मृतक युवती के रास्ते का पता लगाया, तो सामने आया कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। हादसे के वक्त उसके साथ एक और लड़की थी। उसे हादसे में हल्की चोट लगी थी। घटना के बाद वह घर चली गई थी

पीड़िता का हुआ अंतिम संस्कार
कंझावला में कार से घसीटे जाने के कारण मौत का शिकार हुई युवती का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा के बीच किया गया। पीड़िता के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से श्मशान घाट लाया गया था। इस दौरान श्मशान घाट में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, भारी संख्या में पुलिस वाले भी मौजूद रहे। मंगोलपुर खुर्द के वाई ब्लॉक स्थित श्मशान भूमि में पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया।

श्मशान घाट पहुंचा पीड़िता का पार्थिव शरीर
पीड़िता का पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंच चुका है। पूरे रास्ते शव यात्रा के साथ भारी संख्या में पुलिस वाले भी मौजूद रहे। पीड़िता का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में होगा।

पीड़ित युवती की दोस्त ने बताया- वो दोनों पार्टी में गए थे
पीड़ित युवती की दोस्त ने बताया कि उस रात वो दोनों पार्टी में गए थे, जहां उन्होंने खाना पीना किया। इस बीच उसकी उसके एक पुरूष दोस्त के साथ बहश हुई, इससे वो बहुत गुस्से में थी और उसने मुझसे वहां से चलने को कहा और फिर हम दोनों वहां से चल दिए।

Share
Now