मां जैसा कोई नहीं : बेटे की मौत के सदमे में मां ने भी रोते-रोते तोड़ा दम दोनों के शव एक साथ किए ….

रामपुर के भोट क्षेत्र के मिलक बादुलल्ला गांव में बेटे की मौत के सदमे में उसकी मां की भी मौत हो गई। दोनों मां-बेटे को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया

मामला थाना क्षेत्र के मिलक बादुल्ला गांव का है। गांव निवासी फरजंद अली (50 वर्ष) करीब दो सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उनका इलाज मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
बुधवार की रात फरजंद अली की मौत हो गई। इसके बाद जब उनका शव घर लाया गया तो विलाप करती हुई मां किश्वरी बेगम (75) ने भी दम तोड़ दिया।
गुरुवार दोपहर बाद मां और बेटे दोनों का जनाजा एक साथ घर से उठा और गमगीन माहौल में गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। बेटे के गम में हुई मां की मौत पूरे दिन चर्चा में रही।

Share
Now