खेत में पड़ा मिला था गय्यूर का शव, देंखे कैसे वीडियो में क्रूरता से मारते दिखी पुलिस…

उत्तर प्रदेश के कैराना में कुछ दिन पहले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। युवक का शव एक खेत से बरामद हुआ था। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप पुलिस वालों पर लगाया था। इस मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।

साफ दिख रहा चेहरा
घटना शामली जिले के कैराना क्षेत्र के इसोपुर खुरगान गांव की है। वारयल हो रहे वीडियो में वही शख्स दिख रहा है जिसकी मौत हो चुकी है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसवाले उसे पीट रहे हैं। 14 सेकेंड के इस वीडियो में चार पुलिसवाले गय्यूर को पकड़े दिख रहे हैं। वीडियो को किसी ने दूर से बनाया है जिसके चलते चेहरे साफ नहीं दिखे। हालांकि गय्यूर का चेहरा साफ देखा जा सकता है। वीडियो खुरगान के किसी गांव का बताया जा रहा है।

वायरल क्लिप पर एएसपी ओपी सिंह ने सोमवार को बताया कि “एसपी के निर्देशानुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिवार का बयान दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।”

पुलिसवालों ने मांगे थे रुपए
गय्यूर 21 नवंबर को लापता हो गया था। परिवार वाले तब से ही पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। गय्यूर के पिता मोहम्मद अफ्ला ने कहा कि “मेरे बेटे को पुलिसवालों ने मारा है। करीब 6 महीने पहले पुलिस ने उसे झूठे आरोप में गिरफ्तार किया था। उसे छोड़ने के लिए 2.5 लाख रुपए मांगे गए थे। हमारे पास 1.6 लाख रुपए ही थे। मगर पूरे रुपए न मिलने पर पुलिसवालों ने मुकदमा दर्ज कर दिया। कुछ दिन पहले ही उसे जमानत मिली थी”।

Share
Now