जिला वक़्फ़ बोर्ड बून्दी चेयरमैन इकरामुद्दीन बबलू ने मंत्री रामलाल जाट व अन्य अतिथियों का किया स्वागत..

बूंदी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान प्रवेश की तैयारियों को लेकर रविवार सुबह कोटा से दोसा जाते समय राजस्व मंत्री रामलाल जाट, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ एवं एआईसीसी से आये सुशांत मिश्रा जी से जिला वक़्फ़ बोर्ड बून्दी चेयरमैन इकरामुद्दीन बबलू ने मुलाकात कर स्वागत किया

इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में विस्तृत चर्चा कर बून्दी जिले में मार्गों एवं जनसभा के लिए स्थानों का अवलोकन किया इस दौरान राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि देश मे भाईचारे और सद्भावना की जरूरत है वर्तमान में देश देश कई विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है

इसी को लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है राजस्थान सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है हर तबके के लिए योजनाए है जो काफी लाभकारी है उन्होंने 2023 में भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया।

इस मौके पर साथ मे सद्दाम शाह, वसीम अकरम, राजा मेव, मोइन खान, सद्दाम खान, सद्दाम बबली सहित कई लोग मौजूद रहे।

Share
Now