वैशाली की जिंदगी उजाड़ने वाला खलनायक राहुल! खुद जी रहा था शादीशुदा लाइफ, जाने कैसे टूटा…..

वैशाली की जिंदगी का खलनायक राहुल नवलानी था. जो कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड और पड़ोसी था. इसी राहुल की वजह से वैशाली की शादी नहीं हो पा रही थी. वैशाली की डॉक्टर अभिनंदन सिंह के साथ सगाई टूटने का जिम्मेदार भी राहुल था. वैशाली-अभिनंदन की लव स्टोरी पर यहीं ब्रेक लग गया था और ये प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

खुशमिजाज और जिंदादिल वैशाली ठक्कर के सपने बड़े थे. वो इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलना चाहती थीं, साथ ही पर्सनल लाइफ में सेटल डाउन होने का भी सपना देखती थीं. मगर उनकी लव लाइफ को राहुल नाम के शख्स का ऐसा ग्रहण लगा कि हर रिश्ता बनने से पहले ही टूट जाता. राहुल, जिसे एक वक्त वैशाली ने डेट भी किया था, वो ही शख्स उनकी जिंदगी में जहर घोलेगा, इसकी एक्ट्रेस ने कभी कल्पना नहीं की होगी.

वैशाली की लाइफ का खलनायक कौन?

वैशाली की जिंदगी का सबसे बड़ा खलनायक राहुल नवलानी था. इसी राहुल की वजह से वैशाली की शादी नहीं हो पा रही थी. फैंस जानते होंगे कि वैशाली की 26 अप्रैल 2021 को उनके डेंटिस्ट बॉयफ्रेंड डॉक्टर अभिनंदन सिंह से सगाई हुई थी. केन्या बेस्ड अभिनंदन के साथ वैशाली लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड थीं. लेकिन इस प्यारे रिश्ते को राहुल की नजर लग गई. खबरों के मुताबिक, राहुल ने अभिनंदन को वैशाली की तस्वीरें और वीडियो भेजे. राहुल ने ये रिश्ता तोड़ने की हर संभव कोशिश की. उसमें राहुल सफल भी रहा. नतीजा ये रहा कि वैशाली और अभिनंदन का रिश्ता टूट गया. दोनों की शादी नहीं हो पाई. वैशाली और अभिनंदन की लव स्टोरी पर यहीं ब्रेक लग गया था और ये प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

Share
Now