अंकिता हत्याकांड में धामी सरकार का एक्शन! पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर आधी रात चला बुलडोजर…..

उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी की तर्ज पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. सीएम के आदेश के बाद प्रशासन ने आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया है. इसके अलावा सभी आरोपियों की संपत्ति की जांच कर कठोर कार्रवाई की जा रही है.

उत्तराखंड में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की कथित तौर पर हत्या के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. सीएम के आदेश के बाद प्रशासन ने अंकिता हत्याकांड के एक आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश पर पुलकित आर्य के ऋषिकेश के वनतारा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया है. उत्तराखंड पुलिस ने फेसबुक पर जानकारी दी कि अंकिता भंडारी केस में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं सीएम के आदेश से आरोपियों की संपत्ति पर भी कारवाई की जा रही है. इसके अलावा लोगों से भी अपील की गई है कि पुलिस का साथ दें ताकि आगे की कारवाई की जा सके.

पुलिस ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर कानून व्यवस्था को खराब करने में लगे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कारवाई की जाएगी. इसके अलावा पुलिस ने फेसबुक पर एक और पोस्ट करते हुए सूचना दी कि प्रशासन की मदद से आज सुबह पशुलोक बैराज से पानी रोकने की उम्मीद है. जिससे अंकिता का शव ढूंढ़ने में मदद मिलेगी

Share
Now