मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मंगलवार को अलीगढ़ में किसानों के पक्ष में बोलते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसानों को एक बार और आंदोलन करने की जरूरत है। एमएसपी पर सरकार ढिलाई बरत रही है।
गौरतलब है कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक सोमवार को किसान व जाटों के गढ़ कहे जाने वाले टप्पल के गांव स्यारौल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए राज्यपाल दोपहर करीब एक बजे गायिका प्रियंका चौधरी के घर पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल मीडिया से भी रूबरू हुए। ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का आदेश सभी को मानना चाहिए।
वहीं एमएसपी लागू किए जाने को लेकर केन्द्र सरकार को घेरते हुए राज्यपाल ने कहा कि किसान अगर डटे रहे तो मांग जरूर पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि एक बार फिर से किसानों को आंदोलन करना चाहिए। प्रधानमंत्री से निवेदन है कि वह किसानों की मांगे पूरी कर दें, क्या फायदा फिर लागू करोगे जब लड़ाई हो जाएगी। कांग्रेस की पदयात्रा के सवाल पर कहा कि चुनाव में भी तो जाते हैं, पदयात्रा निकालें, उनका अधिकार है।