सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रील बनाकर डालने वाली महिला सिपाही सस्पेंड! भविष्य में नहीं कर सकेंगे पुलिसकर्मी…..

मुरादाबाद। वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना महिला सिपाही को महंगा पड़ गया। सीओ सिविल लाइंस की जांच के बाद कप्तान ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। एंटी रोमियो टीम में मोहिनी नाम की महिला सिपाही कार्यरत है। महिला सिपाही आए दिन फिल्मी गानों पर रील बनाती है। रील बनाते समय वह पुलिस की वर्दी पहने रहती है। बुधवार को उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले का संज्ञान लेकर एसएसपी हेमंत कुटियाल ने जांच के आदेश दिए थे।

सोशल मीडिया का प्रयोग गरिमा के अनुसार हो
पुलिस की वर्दी में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल करने को डीआईजी शलभ माथुर ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कप्तानों को पत्र लिखकर ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होने के निर्देश दिए। कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग विभाग की गरिमा के अनुसार किया जाए। निर्देशों को सभी पुलिस कर्मियों को पढ़कर सुनाया भी जाए। इसके बाद भी वर्दी में वीडियो बनाकर पोस्ट की गईं तो संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी जानकारी साझा नहीं की जाएगी जो उन्हें अपनी विभागीय नियुक्ति के कारण प्राप्त हो।

अमरोहा में भी वीडियो पोस्ट करने वाली सिपाही सस्पेंड
ड्यूटी टाइम में सोशल मीडिया पर फनी पोस्ट कर सुर्खियों में आई अमरोहा शहर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही वर्षा राठी पर बड़ी कार्रवाई हुई। पहले ही एसपी स्तर पर लाइन हाजिर हो चुकी वर्षा को अब एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने सस्पेंड किया है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर महिला सिपाही वर्षा के फनी वीडियो वायरल हुए थे। इन वीडियो को ड्यूटी टाइम में अपने काम को दरकिनार कर बनाया था।

Share
Now