तेज़ रफ्तार से आ रही थी ट्रेन, रेलवे क्रॉसिंग पर चंद सेकंड में ऐसे बची जान…बाइक के उड़े परखच्चे, देंखे वीडियो…..

कई बार कुछ लोग अपनी जान खुद ही जोखिम डाल देते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। एक बाइक सवार ट्रेन के नीचे आता बाल-बाल बचा। अगर शख्स दो सेकंड की भी देरी करता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। शख्स ने अपनी समझदारी से खुद की जान तो बचा ली, हालांकि उसकी बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई और उसके परखच्चे उड़ गए। 26 अगस्त को झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस हटिया से बिहार जा रही थी, तभी रेलवे फाटक के पास यह हादसा हो गया।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश के इटावा में रामनगर रेलवे फाटक पर घटी। वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार शख्स ने अपनी जान बचाने के लिए बाइक को ट्रैक पर छोड़ दिया। ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही थी। बाइक सवार के अलावा भी कई और लोग रेलवे फाटक क्रॉस कर रहे थे, हालांकि ट्रेन आती देख सभी वहां से पीछे हट गए। जैसे ही बाइक ट्रेन की चपेट में आई, ड्राइवर ने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, फिर तुरंत इस हादसे की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही आरपीएफ और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची। ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक के टुकड़ों को बाहर निकाला गया, तब ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि भाई इतनी जल्दी भी क्या थी। कुछ लोगों ने लिखा कि जिंदगी भी आपकी थी और बाइक भी।

Share
Now