मदरसा जामिया तय्यबा मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस…

जयपुर

आज़ादी के इस मुबारक मोके पर मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल मे बड़ी हि धूम धाम से आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया बच्चो ने बड़ी खुशी जाहिर की और प्रोग्राम पेश किये इस मुबारक मोके पर मदरसे के आँगन मे झंडा रोहण किया गया

इस खुशी के मोके पर मदरसा जामिया मे मेहमान तशरीफ़ लाये शास्त्री नगर थाने दार श्रीमान हेमंत सिंह जी ने मदरसे के बच्चो को देख कर बड़ी खुशी जाहिर की और अच्छी से अच्छी तालीम हासिल करने की बच्चो को नसीहत की और हर जगह साथ मे खड़े रहने का आश्वासन दिया उसके बाद आये हुवे सभी मेहमानों का कारी मोहम्मद इशहाक ने साफा और माला पहना कर सम्मान किया

और समस्त स्टाप और पार्षद पति हाजी नवाब अली चिराणया हाजी हमीद साहब जरीफ भाई रियाज़ भाई और मदरसा जामिया के डाइरेक्टर कारी मोहम्मद इशहाक और समस्त जामिया का स्टाप मौजूद रहा आये हुवे महमानों ने अपने हाथो से झड़ा रोहण किया किया उसके बाद शास्त्री नगर थाने दार और हाजी नवाब अली साहब ने हरी झंडी दिखा कर मदरसा जामिया की तिरंगा रेली को रवाना किया

जो के मदरसे से रवाना होकर मदीना मस्जिद शाही मस्जिद शास्त्री नगर थाना पानी की टंकी सर्किल होते हुए इंद्र वर्मा कॉलोनी से वापस मदरसा जामिया को आई

Share
Now