👉पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान 2022 के अवसर पर पुलिस लाइन व कोतवाली नगर तथा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस कार्यालय में किया झंडारोहण।
👉जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा की अध्यक्षता में अंबेडकर चौराहे से टामसन इण्टर कॉलेज तक भव्य तिरंगा झण्डा रैली का हुआ आयोजन, इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स ने तिरंगा रैली में बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
👉जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह (टामसन इंटर) कॉलेज में सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का किया समापन।
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान 2022 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने पुलिस लाइन व कोतवाली नगर गोंडा व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पुलिस कार्यालय में झंडारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान राष्ट्रगान के साथ फहराया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं थानों पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा झंण्डारोहण किया गया। इस दौरान पुलिस के अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा की अध्यक्षता में अंबेडकर चौराहे से टामसन इण्टर कॉलेज तक भव्य तिरंगा झण्डा रैली का आयोजन किया गया जिसमें इंटर कॉलेजों के छात्र छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने भव्य तिरंगा रैली में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया l तिरंगा रैली के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह (टामसन इंटर) कॉलेज में सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात टॉमसन कॉलेज के मैदान में स्कूली छात्र/छात्राओ व एनसीसी कैडेट्स के साथ राष्ट्रगान गाकर देश प्रेम व एकता का संदेश दिया। इसी प्रकार समस्त थानों द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान 2022 के अवसर पर अपने- अपने थाना क्षेत्र में भव्य तिरंगा रैली निकाली गयी।