Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी को झटका, सरेंडर की अर्जी पर कोर्ट ने दी 10 अगस्त की तारीख…

नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी ने सरेंडर के लिए अर्जी लगाई है. कोर्ट ने उसके आवेदन पर विचार किया और आत्मसमर्पण करने के लिए 10 अगस्त की तारीख दे दी है.

पुलिस से बचकर अदालत में आत्मसमर्पण करने की फिराक में घूम रहे श्रीकांत त्यागी को तगड़ा झटका लगा है. श्रीकांत त्यागी ने गौतमबुद्धनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में आत्मसमर्पण के लिए आवेदन किया है. कोर्ट ने उसके आवेदन पर विचार किया और आत्मसमर्पण करने के लिए 10 अगस्त की तारीख दे दी है.

नोएडा पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस के उच्च पदस्थ अफसर के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत त्यागी के बेहद करीब पुलिस टीम है. कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है. इस बीच नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. 

सूरजपुर के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दायर करने के बाद श्रीकांत त्यागी को पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. श्रीकांत त्यागी को दबोचने के लिए बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं. कुछ वर्दी में हैं तो कुछ सादी वर्दी में.

श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

नोएडा के ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में मचे बवाल के बाद अब गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की गुंडई के खिलाफ अब एक्शन शुरू हो गया है. लगातार दो दिन हुए हंगामे के बाद सोमवार की सुबह पुलिस और प्रशासन के साथ बुलडोजर भी सोसाइटी पर पहुंच गया. साथ में नोएडा प्रशासन के कर्मचारी भी पहुंच गए. हाथ में हथौड़ा लेकर.

एक तरफ पुलिस उस गाली-गलौज करने वाले श्रीकांत त्यागी की तलाश कर रही है और दूसरी तरफ सरकार की छेनी- हथौड़े और बुलडोजर श्रीकांत त्यागी का गुरूर और गुमान सब कुछ उखाड़ने निकल पड़े. सोसाइटी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल चुका है और अब भंगेल में श्रीकांत त्यागी के 70 दुकानों पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा.

Share
Now