ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन चैरिटी ट्रस्ट के फाउंडर डॉ उस्मान रमजी को किया गया सम्मानित….

(देवबन्द)
इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की देवबन्द इकाई की ओर से देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर”आज़ादी का अमृत मोहत्सव”कार्येक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता दीपक राज सिंघल ने और संचालन सय्यद वजाहत शाह ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ भारतमाता के चित्र पर दीप प्रवजलित समस्त अतिथियों ने किया।
अपने संबोधन में दीपक राज सिंघल ने कहा कि”भारतीय और राष्ट्रीय अपने आप मे पूर्ण शब्द हैं जिनको इनकी अनुभूति है वह अपने कर्तव्यों से भी परिचित होते हैं और देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाते हैं यह महोत्सव नवीन भारत के निर्माण मेंअहम भूमिका निभाएगा”मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ समाजसेवी विनोद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि”आज़ादी के लिए हर वर्ग,धर्म-जाती का बलिदान है।इस आंदोलन में देवबन्द का योगदान अमूल्य है जो स्वतंत्रता आंदोलन में विशेष महत्व रखता है”इनके अलावा जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष रविन्द्र पंवार,मंत्री वैभव चौहान ने अपने विचार रखते हुए”आज़ादी के संघर्ष,महत्व और ज़रूरत पर प्रकाश डाला”।
कार्येक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शायरे इंक़लाब अल्लामा अनवर साबरी और सत्यप्रकाश गुप्ता के परिवारजनों को सम्मानित किया।परिवार की ओर से विनोद प्रकाश गुप्ता और अंज़र साबरी ने प्रशस्ति-प्राप्त किए।साथ ही गत दिनों प्रदेशस्तर पर “स्वच्छ विद्यालय परुस्कार 2021-22″पाने वाले ब्लॉक के 3 विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय सांपला खत्री,कुरड़ी और उच्च प्राथमिक विद्यालय हाशिमपुरा के समस्त स्टाफ, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ.प्र. लखनऊ दुवारा शिक्षकों हेतु राज्य स्तरीय आई.सी. टी. प्रतियोगिता में देवबन्द ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय महतोली के अध्यापक अंकुश कौशिक दुवारा सफलता प्राप्ति पर,चिकित्सा एवं समाजसेवा हेतु डॉक्टर उस्मान रमज़ी,राजनीति और समाज सेवा हेतु ईरम उस्मानी,मदनी ITI के प्रिंसिपल नोशाद अहमद,मोहम्मद शाकिर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्येक्रम के आयोजन में चौधरी बृजपाल,हिमेश अग्रवाल,राजीव राणा और हरि मोहन शर्मा की विशेष भूमिका रही।।
इस अवसर पर मोंटी पंवार, विकास,मिंटू,अमित नागर,अमित चौहान, प्रदीप शर्मा,आंनद शर्मा,तौसीफ अहमद,महादेव,सचिन माहेश्वरी,ख़ुर्शीद अहमद, मनसर अज़ीम,ज़िले सिंह,शाह फैसल मसूदी,प्रवीण कुमार,नजम अहमद,मुक़ीम अब्बासी,आमिर सिद्दीक़ी, मंजा परवीन,शाईस्ता परवीन, सबीहा अफ़ज़ाल,सुनीता,गुलशन,मीनू,प्रिया शर्मा,सरिता मुदगल, वर्षा रानी,नीरज त्यागी,सुशील कुमार,नीलम देवी,सायमा निगहत, नीलिमा गर्ग, कुसुमलता,उमा सैनी,जितेंद्र कुमार,वीरेंद्र कुमार,ईश्वर चौधरी,मनीष सिंघल,राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।।

रिपोर्ट जहांगीर खान

Share
Now