तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी नेता यासीन मलिक भूख हड़ताल पर ! लगाया यह बड़ा आरोप …..

मई 2022 में मिली उम्रकैद की सजा

1990 की कश्मीर हिंसा में रहा शामिल

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक कारागार के अंदर ही भूख हड़ताल पर बैठ गया है. जम्मू-कश्मीर लिबिरेशन फ्रंट का चीफ यासीन मलिक यहां आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

सुबह से बैठा भूख हड़ताल पर

यासीन मलिक शुक्रवार सुबह से भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है. उसका कहना है कि उसके खिलाफ जो विचाराधीन मामला चल रहा है, उसकी जांच सही तरीके से नहीं की जा रही है. इसलिए उसने सुबह से ही जेल के अंदर भूख हड़ताल की हुई है.

नहीं मानी अधिकारियों की बात

जेल के कई अधिकारी यासीन मलिक की भूख हड़ताल तुड़वाने की कोशिश में नाकाम रहे. उन्होंने यासीन मलिक से बातचीत कर भूख हड़ताल छोड़ने के लिए कहा, लेकिन उसने भूख हड़ताल खत्म करने से मना कर दिया. यासीन मलिक दिल्ली की तिहाड़ तेल में कारागार संख्या-7 में बंद है.

Share
Now