कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहली बार रजिस्ट्रेशन करवा रही दिल्ली पुलिस, जाने क्या है पूरा मामला…..

कोविड-19 महामारी के कारण पिछले करीब दो साल से कांवड़ यात्रा पर रोक लगी थी. इस साल 14 जुलाई से 26 जुलाई के बीच यह यात्रा फिर शुरू हो रही है. इस बार ज्यादा भीड़ होने का अनुमान है, इसलिए दिल्ली पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहली बार रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की है. 

Kanwar Yatra: दिल्ली पुलिस ने कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए ने मंगलवार से पहली बार यात्री रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस सिस्टम से कांवड यात्रियों की पूरी जानकारी होने से पुलिस को किसी भी परिस्थिति में उन तक तुरंत मदद या सहायता पहुंचाने में आसानी होगी.

पुलिस ने बताया कि अगर कोई यात्री रजिस्ट्रेशन करना चाहता है तो वह वेबसाइट kavad.delhipolice.gov.in पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करा सकता है. हांलाकि यह रजिस्ट्रेशन करवाना  अनिवार्य नहीं है.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

दिल्ली पुलिस ने रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक दिया है. उस पर क्लिक करते हुए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. ऐसा करते ही आवेदनकर्ता के फोन पर ओटीपी आ जाएगा. उसे समिट करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुले, जिसमें कुछ पर्सनल जानकारियां साझा करनी होंगी. संबंधित जानकारियां भरते ही रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

पीआरओ डीसीपी सुमन नलवा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के जरिए भक्तों का एक डेटाबैंक तैयार हो जाएगा. इसकी मदद से उन्हें कोई सुविधा देने या कोई दुर्घटना होने पर भक्तों की पहचान करने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि हम देश में होने वाली संवेदनशील घटनाओं को लेकर सतर्क हैं इसलिए हमने कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है.

पीआरओ सुमन नलवा ने कहा कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हमने कांवर समितियों और दिल्ली सरकार के साथ कई बैठकें की हैं. यातायात नियम, सुरक्षा व्यवस्था और उनके शिविरों के लिए काम चल रहा है. हमने अपनी वेबसाइट पर मुफ्त पंजीकरण की एक नई पहल की है.

Share
Now