सड़क पर बहस के बाद धमकी, गाली और फिर रोड रेज. देंखे दिल्ली का ये डराने वाला वीडियो….

दिल्ली में एक बाइकर की जान हेलमेट ने बचा ली. दरअसल अर्जुनगढ़ इलाके में कई बाइकर्स एक साथ सड़क पर निकले थे, तभी उनकी बहस एक स्कॉर्पियो ड्राइवर से हो गई. इसके बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर ने जानबूझकर बाइकर को टक्कर मार दी

दिल्ली में हिट एंड रन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कार्पियो गाड़ी एक बाइकर को टक्कर मारते हुए फरार हो जाती है, जिससे बाइक सवार घसीटते हुए डिवाइडर से टकराता है. यह वीडियो रविवार सुबह दिल्ली के अर्जुनगढ़ (साउथ दिल्ली) मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे का है.

पीड़ित बाइकर श्रेयांश ने बताया कि वो अपने 8 से 10 साथी बाइकर के साथ रविवार सुबह दिल्ली से गुरुग्राम गए थे और जब वो वापस लौट रहे थे तो अर्जुनगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास पीछे से एक स्कार्पियो गाड़ी वाला हमारे बाइकर्स के बीच आया और उसने रैश ड्राइविंग शुरू कर दी और मेरे एक साथी के साथ बहस, गाली गलौज और धमकी देने लगा.

Share
Now