किशोर कुमार ऑल इंडिया ग्रुप की मांग किशोर कुमार ऑल इंडिया ग्रुप पिछले 4 सालों से यह मांग करता आ रहा है किशोर दा को भारत रत्न दिया जाए इसके लिए किशोर प्रेमियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र वाह ट्वीट करके मांग किया है अन्यथा अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही खंडवा रैली के दौरान किशोर दा की पावन नगरी खंडवा में किशोर दा के लिए नरेंद्र मोदी ने प्यार जताया था लेकिन भारत रत्न को लेकर नरेंद्र मोदी का कोई फैसला नहीं वही किशोर प्रेमियों ने किशोर कुमार का पैतृक मकान गौरी गौरी कुंज गांगुली हाउस को हेरिटेज बिल्डिंग घोषित करने का भी पत्र सरकार को भेजा था क्योंकि किशोर कुमार का मकान जर्जर हालत में बदल चुका है किशोर कुमार के बड़े बेटे अमित कुमार को भी इस मकान को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं इस वजह से आज किशोर कुमार का गांगुली हाउस जर्जर हालत में पड़ा हुआ है किशोर कुमार लंबे अरसे से बॉलीवुड में रहकर भी खंडवा को नहीं भूल पाए और हमेशा कहते थे दूध जलेबी खाएंगे खंडवा में बस जाएंगे लेकिन उनके बेटे अमित कुमार को खंडवा रास नहीं आया
गायक किशोर कुमार को मरणोपरांत दिया जाए भारत रत्न..
