डंडा लेकर शेर को मारने जंगल की तरफ दौड़ा शख्स, फिर जो हुआ कभी नहीं देखा होगा. देखें जबरदस्त वीडियो…..

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शेर को देखते ही शख्स दौड़ा लेता है. जंगल में फिर ऐसी भागमभाग मची कि यकीन ना करेंगे.

शेर को उसकी शक्तियों और फुर्ती के कारण जंगल का राजा कहा जाता है. कोई भी जानवर उससे भिड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. अगर किसी ने हिम्मत दिखा भी दी तो उसका शिकार होना तय माना जाता है. कुछ जानवर को छोड़कर सारे जानवर शेर को देखते ही दुम दबाकर भागने लगते हैं. इंसानों की तो बात ही क्या. वो कभी कामना भी नहीं करेंगे कि शेर से कभी उनका पाला पड़े. लेकिन अभी जो वीडियो सामने आया है वो बिल्कुल चकित कर देने वाला है. इसमें एक शेर जंगल में एक शख्स से डरकर भाग रहा है.

शख्स को देखते ही भाग शेर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथों में डंडा लिए जंगल की तरफ निकल पड़ता है. शेर जैसे ही शख्स को अपनी ओर आता देखता है उसकी हालत खराब हो जाती है. एक बच्चे की तरह वो डरकर इधर-उधर भागने लगता है. शख्स बार-बार इशारा करता है कि काबू में आज नहीं तो मार पड़ेगी. सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देख कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि शेर आखिर डर क्यों रहा है. क्योंकि डरना उसके स्वभाव के विपरीत है

कभी नहीं देखा होगा शेर का ऐसा अंदाज
इस वीडियो में जैसा शेर का अंदाज देखने को मिल रहा है वैसा आपने शायक कभी नहीं देखा होगा. हालांकि, वीडियो को देख साफ समझ आ रहा है कि शेर पालतू है. तभी वो अपने मालिक का कहना मान रहा है. इस वीडियो को animals_powers नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

Share
Now