CM योगी ने सभी डीएम-एसपी को दिया आदेश, अब यहाँ पर नहीं होगा कोई भी धार्मिक आयोजन….

उत्‍तर प्रदेश में अब सड़कों पर धार्मिक आयोजन नहीं किए जा सकेंगे। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम और एसपी को आदेश दिया है कि वे धर्मगुरुओं से संवाद कर यह सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम व एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे धर्मगुरुओं से संवाद करें और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी धार्मिक आयोजन सड़क मार्ग, यातायात आदि बाधित कर आयोजित न किया जाए।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश सोमवार को टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि तीन मई को ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का पावन पर्व है। धर्मगुरुओं से संवाद बना कर यह सुनिश्चित करें कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो। वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस-प्रशासन को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा।

हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए जरूरी प्रयास किए जाएं। धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हों। मुख्यमंत्री ने आग की घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं।

Share
Now