राज ठाकरे के बयान पर संजय राउत का पलटवार, कहा- BJP ने किस राज्य में मस्जिदों से….

शिवसेना के नेता सजय राउत ने राज ठाकरे की मस्जिदों में लाउडस्पीकर हटाने की टिप्पणी पर पलटवार किया है। राउत ने राज ठाकरे के लाउडस्पीकर वाले बयान पर सवाल किया कि बीजेपी शासित कितने राज्यों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए? राज ठाकरे के इन बयानों संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा, ‘राज ठाकरे को निकाय चुनाव के नतीजों के बाद ही उद्धव ठाकरे का ढाई साल का मुख्यमंत्री पद वाले वादे की याद आ रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि, इनकी अकल इतनी देर बाद जाकर खुली है। बीजेपी और शिवसेना में क्या हुआ है, ये हम देख लेंगे लेकिन इसमें किसी तीसरे की जरूरत नही है।

संजय राउत ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि, शिवाजी पार्क में मनसे प्रमुख राज ठाकरे का प्रोग्राम देखकर लगा कि यह बीजेपी का कार्यक्रम है। मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की राज ठाकरे की बात पर राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में देश का कानून लागू है। गृह मंत्री कानून के मुताबिक ही सब कुछ करेंगे। पहले यह देखिए कि किस बीजेपी शासित राज्यों में अजान बंद हो गई है या मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। यह महाराष्ट्र है और यहां कानून का पालन किया जाता है।

जानें क्या बोले थे राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र की सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा। साथ ही ठाकरे ने चेतावनी भी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर रखे जाएंगे और उसमें ‘हनुमान चालीसा’ बजाएंगे। राज ठाकरे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। आप अपने घर पर प्रार्थना कर सकते हैं लेकिन सरकार को मस्जिदों पर लाउडस्पीकर हटाने को लेकर फैसला करना चाहिए। मैं अब चेतावनी दे रहा हूं….लाउडस्पीकर हटाओ या हम मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर रख देंगे और हनुमान चालीसा बजाएंगे

Share
Now