जनता की नाराजगी पर बीजेपी विधायक ने मंच पर ही कान पकड़कर लगाई उठक बैठक देखें पूरा वीडियो

बीजेपी विधायक की मंच पर कान पकड़ कर उठक बैठक कहा जनता मुझे माफ कर दे पिछले 5 सालों में बहुत कुछ काम नहीं कर पाया इसलिए इस बार और मौका दे दे मामला उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज से बीजेपी प्रत्याशी भूपेश दुबे का है जिन्होंने जब जनता के विरोध का सामना किया तो मंच पर ही कान पकड़ कर उठक बैठक लगाने लगे उसके बाद जानता ने उनको कहा के आप के साथ हैं लेकिन यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है के 5 साल बाद भी सत्ता दल के प्रत्याशी को मंच पर उठक बैठक क्यों करनी पड़ रही है अगर वह इतनी मेहनत अपने क्षेत्र में करते तो शायद आज उठक बैठक की जरूरत न पड़ती साथ ही यह उत्तर प्रदेश में बीजेपी के हालात को भी बयां कर रहा है के बीजेपी इस वक्त चुनावी चक्रव्यूह में फंसी है देखिए वीडियो

Share
Now