मध्यप्रदेश: लापता युवक हत्याकांड का हुआ खुलासा, जाने पिता और बहन ने ही कैसे…..

दरअसल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में पुलिस ने धूलकोठ में लापता युवक के हत्याकांड का खुलासा किया है। और आरोपी युवक के माता-पिता और बहन ही निकली है। इस दौरान सोमवार को एसपी राहुल कुमार अओढा ने बताया 15 दिन पहले धूलकोट निवासी राम कृष्ण चौहान का शव रुपारेल नदी में मिला था। और परिजनों ने 2 जनवरी की रात 10:00 बजे थाने में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस दौरान 5 जनवरी को रूपारेल नदी मैं हाथ पैर बंधा शव पाया गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। और गांव के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक राम कृष्ण के परिवार में भी कोई भी विवाद था।

पिता ने की बेटे की हत्या
दरअसल पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के घर की तलाशी ली तो शौचालय के पास दीवार से टंगी रस्सी मिली जिससे युवक के हाथ बांधे गए थे। और नायलान की थैली मिली जिससे पैर बांधे गए थे। संदेह के आधार पर पिता भिमानसिह, माता जमना बाई और बहन कृष्णा बाई से पूछताछ की तो बहन टूट गई और बताया पिता ने भाई की हत्या कर मां के साथ मिलकर शव को नदी में फेंका था. पिता गांव मे ही माध्यमिक स्कूल के शिक्षक हैं।

और बहन ने यह भी बताया कि भाई रामकृष्ण के गांव की अन्य लड़कियों से अवैध संबंध होने की बात पता चली। जैसे ही भाई रात 10:00 बजे खाना खाने घर आए तो पिता से विवाद हो गया। पिता ने उसे थप्पड़ मारा जिसका उसने विरोध किया था. विवाद ज्यादा बढ़ गया। और वह दीवार के कोने से टकराया और जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी पिता ने उसके सीने पर जोर से लात मारी। इस दौरान रामकृष्ण ने मौके पर दम तोड़ दिया। और इसे छुपाने के लिए तीनों ने रस्सी काटकर रामकृष्ण के हाथ बांधे। और प्लास्टिक की थैली फाड़कर उसमें शव रख दिया । और आधी रात को तीनों ने शव को नदी में फेंका दिया।

रिर्पोट: बाशु कुमार

Share
Now