दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए 923 नए मरीज

देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में यहां 923 नए मामले सामने आए जबकि मंगलवार को 496 नए मरीज मिले थे. 7 महीने में पहली बार एक दिन में इने मामले सामने आए हैं. इससे पहले 29 मई को 956 केस आए थे. मंगलवार की तुलना में यहां नए मामलों में 86 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां पॉजिटिविटी रेट भी 1% के पार हो गई है जो कि 28 मई के बाद सबसे ज्यादा है. 28 मई को पॉजिटिविटी रेट 1.58 फीसदी था. लेकिन राहत की बात है कि पिछले 24 घंटों में एक भी मौत नहीं हुई. 

राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के आंकड़े को पार करते हुए 2191 हो गई है जो कि करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 19 जून को सक्रिय मरीजों की संख्‍या 2372 थी.

  • एक दिन में कोरोना के आंकड़े में 86 फीसदी की बढ़ोतरी
  • 1000 के करीब पहुंचे दिल्ली में कोरोना के नए मामले, संक्रमण दर 1 फीसदी के पार
  • 24 घण्टे में आए 923 नए मामले, करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले (30 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले, 30 मई को आए थे 946 केस)
  • 1.29 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर (संक्रमण दर 28 मई के बाद से सबसे ज्यादा, 28 मई को 1.58 थी पॉजिटिविटी)
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के पार, 2191 हुई संख्या, करीब साढ़े 6 महीने में सबसे ज्यादा (19 जून के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज, 19 जून को 2372 था आंकड़ा)
  • 24 घण्टे में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, 25,107 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
  • होम आइसोलेशन में 1068 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.15 फीसदी
  • रिकवरी दर 98.11 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 923 केस, कुल आंकड़ा 14,45,102
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 344 मरीज, कुल आंकड़ा 14,17,804
    24 घंटे में हुए 71,696 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,25,75,392 (RTPCR टेस्ट 64,233 एंटीजन 7463)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 502
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
Share
Now