यह मुजफ्फरनगर है जनाब क्राइम कैपिटल ऐसे ही नहीं कहते यहां की महिलाएं भी करती हैं हर्ष फायरिंग देखिए वीडियो…

जन्मदिन पार्टी में अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

योगी सरकार में कानून का नही है कोई डर व खोफ खुलेआम पार्टी में फॉयरिंग कर कानून की उड़ाई धज्जिया।

पुलिस की मेहरबानी से बार बार फायरिंग करने वाले दबंग उड़ा रहे कानून की धज्जियां।

2 दिन पहले भी फॉयरिंग करने वाले युवक ने अपने भाइयो के साथ मिलकर आबकारी चौकी क्षेत्र में आने वाले अकॉर्ड फार्म में बरातियों से की थी मारपीट

पुलिस द्वारा बार बार खानापूर्ति करके छोड़ देने से दंबगो के हौसले है बुलंद।

फायरिंग करने वालो का परिवार पहले से है दंबग पहले भी कई हत्याओं में खा चुके है जेल की हवा।

मोहल्ले में फायरिंग से दहशत में रहते है मोहल्ले वासी।

नगर कोतवाली क्षेत्र के राम लीला टिल्ला निवासी युवक आकाश डाहरिया व उसकी बहन का फॉयरिंग का वीडियो हो रहा वायरल।

Share
Now