उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए मजबूत इंतजाम किये जाएंगे। चुनावी अफवाहों की डीआईपीआर और पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट के माध्यम से तत्काल तथ्यों की जांच कर अफवाहों का खंडन किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डॉ. ब्रह्म देव राम तिवारी की अध्यक्षता में प्रदेश के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता के संबंध में हुई बैठक में लिया गया।
बैठक में मतदाता जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। बैठक में विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता और केंद्रीय चुनाव आयोग के तत्संबंधी विभिन्न ऐप जैसे वोटर हेल्पलाइन, सी-विजिल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा व व्यापक प्रचार प्रसार की चर्चा की गयी।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की संस्थाओं जैसे इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब, वोटर अवेयरनेस फोरम, चुनावी पाठशाला एवं राज्य स्तर तथा जिला स्तर पर स्वीप के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म का होगा प्रयोग
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी विविध कार्यकम जैसे रेडियो जिंगल, दूरदर्शन हेतु आडियो, वीडियो मेटेरियल बनाये जाएंगें, जिसका कंटेंट सीईओ कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। स्थानीय बोलियों में भी इस तरह की सामग्री का निर्माण आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के सहयोग से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी बढ़ाने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब इत्यादि के माध्यम से तथा कम्युनिटी रेडियो सेंटर से संपर्क बनाकर उनसे ज्यादा से ज्यादा सहयोग लिया जाएगा।
जेंडर इश्यू कवर करने को होंगे कार्यक्रम
पिंक पब्लिसिटी और जेंडर इश्यूज को कवर करने के लिए फील्ड कार्यकम किए जाएं। दिव्यांगजनों और सीनियर सिटीजन से संबंधी, जो व्यवस्थाएं की गयी हैं, इनके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए अलग तरीके से कार्यक्रम आयोजित करने और नमस्ते यूपी और रेडियो की चर्चा में एवं समाचारों में विषयवार कार्यक्रम आयोजित कराने पर विचार किया गया। बैठक में एडीजी पीआईबी आरपी सरोज, डायरेक्टर न्यूज डीडीके धर्मेंद्र तिवारी, असिस्टेन्ट डायरेक्टर न्यूज अदिति अग्रवाल, डीडी मीडिया एंड मॉस कम्युनिकेशन डा. एमएस यादव, डीडी ऑल इण्डिया रेडियो दिलीप शुक्ला आदि उपस्थित रहे