देहरादून में आज ‘विजय सम्मान रैली’ को संबोधित करेंगे राहुल गांधी…

इस बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज देहरादून में कांग्रेस की ‘विजय सम्मान रैली’ को संबोधित करेंगे। दरअसल राहुल गांधी 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ पर आज देहरादून में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि अपने देहरादून प्रवास के दौरान राहुल गांधी कई पूर्व सैन्यकर्मियों को सम्मानित भी करेंगे। और आपको बता दें कि राज्य में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है।

इस दौरान राज्य में चुनाव से पहले राहुल गांधी का यह पहला दौरा होगा और उनका इस रैली के साथ ही कांग्रेस चुनावी शंखनाद की शुरुआत करेगी। और रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के तमाम नेता पिछले कई दिनों से रणनीति बनाने में जुटे हैं। इस दौरान राहुल गांधी की इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। और कांग्रेस ने दावा किया है कि इस रैली में 50 हजार से ज्यादा लोग जुटेंगे।

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया है कि राहुल गांधी एक बजे रैली स्थल पहुंचेंगे और तीन बजे तक वहां रहेंगे। आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर परेड ग्राउंड में होने वाली राहुल गांधी की इस रैली को कांग्रेस ने विजय सम्मान रैली का नाम दिया है। इस बीच राहुल गांधी अपनी इस रैली के दौरान 60 पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी करेंगे। साथ ही कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रैली स्थल का जायजा लिया।

रिर्पोट , बाशु कुमार

Share
Now