PM Modi का ट्विटर अकाउंट हैक, क्रिप्टोकरेंसी को लेकर किया गया ट्वीट…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. पीएमओ ने ये जानकारी दी है. कहा गया है कि थोड़ी देर के लिये प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था. पीएमओ ने हिदायत दी है कि इस दौरान किए गए सभी ट्वीट को इग्नोर किया जाए. अकाउंट हैक करने के बाद उससे क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ट्वीट किया गया था जिसे लेकर बाद में पीएमओ के ट्विटर हैंडल से कहा गया कि उसे इग्नोर किया जाये. पीएम के अकाउंट से ट्वीट किया गया – भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है. अब पीएमओ ने ये जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल को फिर से सुरक्षित कर लिया गया है. लेकिन देश के प्रधानमंत्री का ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.

Share
Now