कांग्रेस पद यात्रा मे उमड़ा जनसैलाब, जाने क्या बोले हरीश रावत…..

          हरीश रावत ने अपने सम्बोधन मे कहा कि भाजपा सरकार जब - जब सत्ता मे आई है  बेरोज़गारी , भ्रष्टाचार , कमरतोड़ महँगाई लाई है !  उन्होंने जनसैलाब से आह्वान किया है कि भाजपा को सत्ता से बाहर कर तडी पार किया जाना चाहिए जिस पर उपस्थित जन समूह ने संकल्प लिया कि अबकी बार भाजपा को तड़ीपार करके ही रहेंगे !
    पूर्व मुख्यमंत्री ने हरीश रावत ने बेरोज़गारी के मुद्दे पर सिडकुल मे हो रही अनियमितताओं के ख़िलाफ़ आवाज उठाने के लिए यामीन अंसारी को कहा कि वह राकेश नेहा को साथ लेकर यह गणना करे कि 70% स्थानीय बेरोज़गारों को रोज़गार दिया गया है या नही यदि स्थानीय बेरोज़गारों को रोज़गार नही दिया गया तो सिडकुल के लिए एक कार्यक्रम बनाये ताकि उघोगो  मे मानक के अनुसार स्थानीय  बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने की लड़ाई लड़ी जाये  यामीन अंसारी ने कहा कि शीघ्र ही सिडकुल सेलाकुई के लिए हरीश रावत  का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा !
   पद यात्रा मे यामीन अंसारी, संजय किशोर , मेघ सिंह , गुलज़ार अहमद,लक्ष्मी अग्रवाल, विनोद चौहान, कैप्टन बलबीर रावत, आंकिक, इक़बाल सिद्दीक़ी , जैज़ रफ़ी अंसारी,नीरज कुमार, अमित पँवार,अरशद खान,पिंटू, आदि हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया!  ,
Share
Now