परिवर्तन की बयार में कई शूरमा परास्त,एक ने रखा मान…….

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 की शनिवार को हुई मत गणना में इस बार प्रखंड क्षेत्र में परिवर्तन की ऐसी आंधी चली कि बड़े बड़े दिग्गज तास के पत्ते की तरह बारी बारी से ढेर हो गए तो धमौरा पंचायत से एक मात्र मुखिया प्रत्याशी ही अपनी कुर्सी बरकरार रख पाए तथा जनता के कसौटी पर खरे उतरे। वही प्रखंड के कुल 19 मुखिया पद में 18 नए चेहरों पर मतदाताओं को भरोसा रहा, फलतः कई पंचायतों में विगत पंचायत चुनाव वर्ष 2016 की पुनरावृति हुई। उस समय के रनर को जनता ने इस बार विनर बनाते हुए अपने पंचायत की कमान सौंपी। जिसका सूत्रपात ग्राम पंचायत राज तेलपुर से हुआ यहा से पूर्व के चुनाव में रनर रहे जावेद अहमद ने निवर्तमान मुखिया की पत्नी अमरून नेशा को 160 मतों के अंतर से कड़ी शिकस्त देकर पराजी किया, ग्राम पंचायत राज देउरवा से मोहम्मद सुलेमान ने निवर्तमान मुखिया सुरेश सिंह को 66 मतों से पराजित कर अपने नाम का परचम लहराया, ग्राम पंचायत राज बगही बसवरिया से पुराने चेहरे को जनता ने कमान सौंपा तो यहां से नसरीन प्रवीण ने अपने प्रतिद्वंदी फैयामा शबनम को 282 मतों से हराया, धोबनी पंचायत से छोटकी देवी ने बुना देवी को 242 मतों से हराया, यही आलम ग्राम पंचायत राज लाकड़ सिसई में भी रहा यहां से मैमून नेशा ने अपने प्रतिद्वंदी निवर्तमान मुखिया समीरा खान को 261 मतों से हराया, गोनौली डुमरा पंचायत से सुनीता देवी ने 288 मतों के अंतर से सुभावती देवी को हराया, कटैया से किरण शर्मा ने सबसे ज्यादा 1571 मतों से अपने प्रतिद्वंदी सुनैना देवी को कड़ी शिकस्त दी,सिसवनिया पंचायत से जेडीयू नेता सह सांसद प्रतिनिधि कन्हैया कुशवाहा ने निवर्तमान मुखिया ज्योति सिंह को 588 मतों से पराजित किया, बेलवा लखनपुर पंचायत से पूर्व चुनाव के रनर अनिल राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नंद किशोर मांझी को 803 मतों से हराया ,वही बसवरिया पराऊ टोला पंचायत से इं o शैलेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी निवर्तमान मुखिया विनोद राम को 556 मतों के अंतर से पराजित किया, मठिया पंचायत से निवर्तमान मुखिया रेणुका देवी को इनके प्रतिद्वंदी प्रियतमा यादव ने 348 मतों से कड़ी शिकस्त दी, इधर गोबरौरा पंचायत से विगत चुनाव के रनर संजय पाठक ने 78 मतों से अपने प्रतिद्वंदी आदर्श कुमार मिश्र को हराया ,बहुआरवा पंचायत से सोनी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बाला देवी को 386 मतों से परास्त किया, दनियाल परसौना से मैमुल्लाह मियां ने अपने प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र शाह को 165 मतों से हराया, तो ग्राम पंचायत राज धोबनी धरमपुर से लाल बहादुर शाह ने अपने प्रतिद्वंदी ध्रुव पाल को 215 मतों के अंतर से हराया, धमौरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया ललिता देवी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए दूसरी बार जीत दर्ज की, इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नजमून नेशा को 215 मतों के अंतर से हराया , साठी पंचायत से नीरा देवी ने अपने प्रतिद्वंदी माधुरी देवी को 268 मतों के अंतर से पराजित किया , सिंहपुर से सविता देवी ने अपने प्रतिद्वंदी शिल्पी वर्मा को मात्र 43 मतों के अंतर से हराया यही आलम प्रखंड के बसंत पुर पंचायत में भी रहा यहां से अजय सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजमती देवी को 471 मतों से पराजित करते हुए विजय हासिल की तो इस दौरान मतदाताओं का विश्वास नए चेहरों पर कायम रहा।

रिपोर्टर_राजेश पाण्डेय

Share
Now