कंगना पर भड़के वरुण गांधी 1947 की आजादी भीख वाले बयान पर यह पागलपन या देशद्रोह….

Kangana Ranaut (कंगना रनौत) अलग-अलग कारणों से लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। Kangana Ranaut का नाम एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। Kangana Ranaut ने आजादी को लेकर ऐसा बयान दिया है जिस पर बवाल मचा है। दरअसल Kangana Ranaut का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए यह कह रही हैं, ‘1947 में इस देश को आजादी नहीं बल्कि भीख मिली थी। असली आजादी 2014 में मिली है। यानी केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद ही इस देश को आजादी को मिली है।’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता वरुण गांधी ने कहा, कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?

Share
Now