शराबी पति से हुआ विवाद तो पत्नी ने फंदा लगाकर दी जान, जाने फिर…..

जहांगीराबाद। गांव जलीलपुर में दीपावली के दिन शराब पीकर घर पहुंचे पति से पत्नी का विवाद हो गया। बात बढ़ने पर महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी की मौत से आहत होकर पति ने भी जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

सीओ अखिलेश त्रिपाठी ने बतया कि जलीलपुर निवासी कमल वाल्मीकि का 23 वर्षीय पुत्र राहुल नगर के एक प्राइवेट वेयर हाउस में नौकरी करता है। राहुल दीपावली के दिन दोपहर में नशे की हालत में घर पहुंचा तो उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद राहुल सो गया लेकिन उसकी पत्नी पूजा (20) ने एक कमरे में फंदा लगा जान दे दी। जब राहुल सो कर उठा तो पत्नी को फंदे पर लटका देख उसे होश उड़ गए। इसके बाद उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने फोन पर पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ रमेश चंद त्रिपाठी, तहसीलदार बालुेंद्र भूषण वर्मा व कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर राहुल को सीएचसी पहुंचाया। यहां से डाक्टरों ने राहुल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अधिकारियों ने फोन पर राहुल व पूजा के परिजनों को जानकारी दी। सीओ अखिलेश त्रिपाठी को ग्रामीणों ने बताया कि राहुल की शादी करीब छह माह पूर्व ही नरसेना थाना क्षेत्र के गांव नगला मदारीपुर निवासी जयचंद की बेटी पूजा से हुई थी। माता-पिता के बाहर रहने के चलते राहुल अपनी पत्नी पूजा के साथ गांव में अकेला रहता था।

Share
Now