मैच को लेकर आकाश चोपड़ा से भिड़ी पाक अभिनेत्री चोपड़ा ने दिया मुंहतोड़ जवाब….

भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के 33वें मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मुकाबले में भारत को हर हाल में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी थी और उसने ऐसा ही किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर अफगानिस्तान को सात विकेट पर 144 रन पर रोक दिया। भारत की इस जीत से पाकिस्तान बौखला गया है और उसने अब भारत पर मनगढंत आरोप लगाना शुरू कर दिया। पाकिस्तान की एक अभिनेत्री ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को ‘खरीदने’ का आरोप लगाया है। इस आरोप पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने करारा जवाब दिया है।

Share
Now