बिग ब्रेकिंग: कन्नड़ के इस बड़े सुपरस्टार को आया हार्ट अटैक, ICU में भर्ती…..

एक्‍टर पुनीत राजकुमार को आज दिल का दौरा पड़ने के बाद बेंगलुरू के एक अस्‍पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU)में दाखिल कराया गया है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई की ओर से एक ट्वीट में यह जानकारी दी गई है. ट्वीट में कहा गया है, ‘एक्‍टर पुनीत राजकुमार को सुबह 11.30 बजे सीने में दर्द के बाद भर्ती कराया गया है. उनका इलाज करने की पूरी कोशिश की जा रही है. उनकी हालत गंभीर है. फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. जब उन्‍हें अस्‍पताल लाया गया तो उनकी हालत खराब थी.आईसीयू में इलाज किया जा रहा है: डॉ. रंगनाथ नायक, विक्रम हॉस्पिटल, बेंगलुरू. ‘ 46 वर्षीय पुनीत राजकुमार, वेटरन एक्‍टर राजकुमार के पुत्र हैं. 

Share
Now