कलियर पहुंचे AIMIM CHIEF ओवैसी दरगाह की स्थिति देख बोले यहां पर..

कलियर शरीफ दरगाह पर पहुंचे एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर देश में अमन सलामती की दुआएं मांगी। इस दौरान उवैसी को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी ।दरगाह में व्यवस्थाएं उस समय चरमरा गई जब असदुद्दीन उवैसी को देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई। भीड़ इतनी ज़बरदस्त थी कि पुलिस के इंतजाम भी नाकाम साबित हुए। असदुद्दीन ओवैसी के साथ भी लोगों ने धक्का-मुक्की कर दी जिससे नाराज़ उवैसी बिना देर किए वापस लौट गए। हालांकि कलियर पुलिस थाने की पुलिस फोर्स यहां पर मौजूद थी लेकिन भीड़ के सामने पुलिस के इंतजाम नाकाम थे।पुलिस सुरक्षा भी इस दौरान भीड़ को देखकर बेबस नज़र आए।

उवैसी के चेहरे पर थकान की शिकन साफ नज़र आ रही थी ।उन्हें बेहद गुस्सा भी था जिसके चलते बिना दरगाह कार्यालय में रुके अपने साथियों के साथ आनन-फानन में वह निकल गये। हालांकि इस दौरान मीडिया कर्मियों के साथ भी काफी धक्का-मुक्की हुई। कलियर साबिर साहब की दरगाह पर पहुंचकर उन्होंने चादर चढ़ाई और देश की अमन सलामती की दुआएं मांगी।

Share
Now