एक तरफा प्यार में पागल आशिक ने मह‍िला को कुल्हाड़ी से काटा, जाने फिर….

जालोर ज़िले के आहोर थाना के सावला गांव में मनरेगा की मज़दूरी करने वाला 21 साल का गणेश एकतरफ़ा प्यार में हैवान बन गया और मनरेगा में मज़दूरी कर रही 32 साल की विवाहिता शांति के सीने, कंधे और गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. यह घटना रव‍िवार की है.

राजस्थान से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर आ रही है जहां एक स‍िरफ‍िरे ने एक तरफा प्यार में पागल होकर व‍िवाह‍ित मह‍िला का स‍िर काट द‍िया और सवा घंटा तक उसकी लाश के साथ लेटा रहा.

जालोर ज़िले के आहोर थाना के सावला गांव में मनरेगा की मज़दूरी करने वाला 21 साल का गणेश एकतरफ़ा प्यार में हैवान बन गया और मनरेगा में मज़दूरी कर रही 32 साल की विवाहिता शांति के सीने, कंधे और गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. यह घटना रव‍िवार की है.

मह‍िला की हत्या कर लाश के साथ सोता रहा 

ये दरिंदा तब तक कुल्हाड़ी से वार करता रहा जब तक गर्दन कटकर लटकने नहीं लगी और उसके बाद महिला की गर्दन को पकड़ कर महिला के साथ सवा घंटे तक सोता रहा.

उससे भी ज़्यादा दुखद बात यह थी क‍ि मौक़े पर 53 मज़दूर काम कर रहे थे और उनमें से कोई भी गणेश को रोकने नहीं आया और शांति को बचाने नहीं आया.

सवा घंटे तक मौत के बाद भी वह शांति के साथ सोया रहा मगर गांव का कोई भी व्यक्ति उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका. बाद में पुलिस आई तो आरोपी को पकड़कर ले गई. शांति के दो बच्चे हैं. रविवार को वह मज़दूरी के लिए पहली बार मनरेगा में आई थी. 

Share
Now