एनकाउंटर के दौरान घायल हुए दो जवान शहीद, आतंकियों के खिलाफ आपरेशन जारी….

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच 14 अक्टूबर (गुरुवार) की शाम से एनकाउंटर जारी है. एनकाउंटर के दौरान भारी गोलाबारी हुई है. इस एनकाउंटर में राइफलमैन विक्रम सिंह और राइफलमैन योगंबर सिंह शहीद हो गए.

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच 14 अक्टूबर (गुरुवार) की शाम से एनकाउंटर जारी है. एनकाउंटर के दौरान भारी गोलाबारी हुई है. इस एनकाउंटर में राइफलमैन विक्रम सिंह और राइफलमैन योगंबर सिंह शहीद हो गए. आतंकियों से लोहा लेने के दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

विक्रम सिंह और योगंबर सिंह ने आतंकियों से जंग के दौरान साहस का परिचय देते हुए जमकर मुकाबला किया और देश की रक्षा में अपने जान की बाजी लगा दी. आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राइफलमैन विक्रम सिंह और योगंबर सिंह को देश उनकी वीरता के लिए याद रखेगा. उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

विक्रम सिंह और योगंबर सिंह ने आतंकियों से जंग के दौरान साहस का परिचय देते हुए जमकर मुकाबला किया और देश की रक्षा में अपने जान की बाजी लगा दी. आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राइफलमैन विक्रम सिंह और योगंबर सिंह को देश उनकी वीरता के लिए याद रखेगा. उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.

राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी की उम्र 26 साल थी. वह उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के विमन गांव के रहने वाले थे. वहीं योगंबर सिंह की उम्र 27 साल थी और वह उत्तराखंड के चमोली जिले के संकरी गांव के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ यह ऑपरेशन अब भी जारी है.

इससे पहले गुरुवार को  जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बिंबर गली में चल रही मुठभेड़ में एक जेसीओ शहीद हो गए थे. सेना के सूत्रों ने जेसीओ के शहीद होने की पुष्टि की थी. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच में शाम से ही एनकाउंटर जारी है. इसके साथ ही राजौरी-पुंछ पर गाड़ियों के आवागमन को भी रोक दिया गया है.

Share
Now