बिहार की सड़कों पर रहें सावधान,ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा भारी….

बिहार की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ना अब भारी पड़ सकता है। ऐसा करने पर आप जुर्माना तो भरेंगे ही, और साथ ही साथ एक घंटे की स्‍पेशल क्‍लास भी लेनी होगी। यह इंतजाम फिलहाल पटना में है लेकिन परिवहन विभाग का कहना है कि इस साल के अंत तक पूरे राज्‍य में यह इंतजाम लागू किया जाएगा। ट्रैफिक नियम तोड़ने के इल्‍जाम में अभी तक 2130 से ज्यादा लोगों को ऐसी क्‍लास अटेंड करनी पड़ चुकी है।
इस नियम को लागू करने के पीछे परिवहन विभाग का तर्क है कि इससे ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों की जागरूकता बढ़ेगी। बिहार की सड़कों पर चलना ज्‍यादा सुरक्षित होगा। पटना में यह स्‍पेशल क्‍लास परिवहन विभाग के ऑफिस में बनाई गई क्‍लास में दी जाती है।
क्‍लास में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों को इनसे परिचित कराया जाता है। नियमों की जानकारी विस्‍तार से दी जाती है। इसके साथ ही जो ट्रैफिक नियम तोड़ा गया है उसके लिए निर्धारित जुर्माना भी सम्‍बन्धित व्‍यक्ति से वसूल किया जाता है। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के चलते अभी तक 2130 लोग जुर्माना भर चुके हैं। इसके साथ ही उन्‍हें स्‍पेशल क्‍लास में शामिल भी होना पड़ा। परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस साल दिसम्बर के अंत तक राज्य के सभी जिलों में यह व्‍यवस्‍था लागू कर दी जाएगी।

रिपोर्ट- दिव्या श्रीवास्तव

Share
Now