लखीमपुर कांड को लेकर सियासत और बवाल जारी है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने लखीमपुर कांड का नया वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में गाड़ी किसानों को कुचलते हुए नजर आ रही है. एक्सप्रेस न्यूज़ भारत इसकी सच्चाई की पुष्टि नहीं करता. अब इस वीडियो को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला है. प्रियंका ने कहा कि क्या पीएम मोदी ने लखीमपुर का वीडियो देखा है? प्रियंका ने कहा कि आज जब आप लखनऊ में आएं हैं तो लखीमपुर खीरी भी आइये. बता दें कि मृतकों के परिवार से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया था.
PM Modi के लखनऊ दौरे पर बोलीं Priyanka Gandhi- जानिए क्या कहा…..
