ऑपरेशन मुस्कान के तहत कैराना पुलिस ने गुम हुई बेटी को अतिशीघ्र सकुशल परिवार …..

शबीना पत्नि अब्दुला नि0 नखासा बाजार सहारनपुर जो अपनी बहन शबनम पत्नि अजीम नि0 चांद मस्जिद खुरगान रोड कस्बा व थाना कैराना जिला शामली के यहाँ पर आयी हुई थी, आज सुबह शबनम की पुत्री हबीबा उम्र 04 वर्ष अपने घर से खेलते हुये गुम हो गयी थी, जिसे इमामगेट चौकी प्रभारी राहुल कादयान थाना कैराना जिला शामली की टीम द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत अतिशीघ्र पतारसी व सुरागरसी कर लडकी हबीबा की माता शबीना को सकुशल लौटाया गया।

Share
Now