कौशल्या ज्योति ने बाल गृह में बांटे खाद्य और पठन-पाठन सामग्री…

साहिबगंज:-कौशल्या ज्योति ट्रस्ट की ओर से सिद्धार्थ स्मृति में स्थानीय बाल गृह के बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री और खाद्य सामग्री,फल इत्यादि उपलब्ध कराया गया।इस अवसर पर कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बाल गृह में वैसे बच्चे रह रहे हैं जो अपने घरों से बहुत दूर हैं,खोए हुए हैं उनका भी देखभाल करना और जानकारी लेना संस्था और समाज की जिम्मेवारी बनती है।इसी के तहत आज सिद्धार्थ स्मृति में बच्चों के बीच खाद्य सामग्री,फल,कॉपी कलम पेंसिल पुस्तक आदि का वितरण किया गया।इस अवसर पर संस्था के महेश तिवारी,रंजीत कुमार वर्मा,अमित कुमार,जुली कुमारी आदि उपस्थित थे।

Share
Now