खेल से मानसिक और शारीरिक दोनों का होता है समुचित विकास:बरकत खान

बरहरवा:-पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा प्रखंड के छोटा पुरुलिया गांव के युवाओं द्वारा सॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,इस मनोरंजात्मक खेल का शुभ उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि जनाब बरकत खान ने फीता काटकर किया साथ ही सभी खेल प्रेमी को उत्त्साहित करने के लिए बल्लेबाजी कर युवाओं का मनोबल बढ़ाया,युवा वर्ग में काफी उत्साह एवं हर्ष देखा गया साथ ही गांव के गण्यमान्य व्यक्तियों ने भी क्रिकेट मैच का आनंद लिया।उद्धघाटन में युवा कांग्रेसी नेता शकील अहमद, स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश सचिव संतोष झा,प्रखंड उपाध्यक्ष अनंतलाल भगत,प्रखंड महासचिव निताय सरकार उपस्थित रहे।खेल 16 टीमों के बीच खेला गया,सेमीफाइनल में उधवा टीम और फाइनल में शिवापहाड़ की टीम ने जीत हासिल किया।शिवा पहाड़ की टीम को प्रथम पुरस्कार 7000 रु का चेक और उधवा टीम को 5000 रु का चेक देकर पुरुस्कृत किया गया
साथ ही खेल आयोजक जाकिर हुसैन,मो.सलमान,नईम अख्तर, परवेज आलम,अलकमा, जहांगीर,मिरसाब आलम,नईम, वसीम,आलमगीर आलम, तौफाइल,सोहेल,मुबस्सर आलम सहित अनेको युवाओं ने अपना भूमिका निभाने का कार्य किया इस कार्य के लिए विधायक प्रतिनिधि ने सभी को आभार व्यक्त करते हुए सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया

Share
Now