
इंडो भारत नेपाल बॉडर को खोलने की कवायद को लेकर अलग अलग सरकारी कार्यालय में डाक विभाग के द्वारा आवेदन पत्र भेजा गया बाल्मीकिनगर स्थानीय व्यक्ति समीम मंसूरी भावी मुखिया प्रत्याशी के द्वारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल्मीकिनगर से स्टे पड़ोसी देश नेपाल स्थित बाल्मीकिनगर के साथ ही नेपाल देश एक बेटी-रोटी का सम्बंध सदियों से रिश्ता बना हुआ है लेकिन विश्व में कोरोना संक्रमण बीमारी के कारण बाल्मीकिनगर गण्डक बराज के रास्ते नेपाल जिले स्थित नवलपरासी जिला के अंतर्गत गण्डक बराज फ़ाटक संख्या 36 पर भी बाल्मीकिनगर के आवागमन बाधित होने के कारण बाल्मीकिनगर से स्टे नवलपरासी जिला के त्रिवेणी संगम, गजग्राह धाम, रानी-नगर, महलवारी के साथ ही सबसे बड़ी यह है कि पड़ोसी देश होने के साथ एक देश से दूसरे देश में अपने पुत्र-पुत्री की शादी विवाह ठप, और सबसे बड़ी बात यह है कि बाल्मीकिनगर में स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल रहते हुए है साँप के काटने की जहर की दवा सरकारी अस्पताल में सुविधा उपलब्ध नहीं है और ये सुविधा पड़ोसी देश नेपाल स्थित त्रिवेणी में सुविधा उपलब्ध है और काफ़ी कठिनाई का सामना ग्रामीण व्यक्ति को करना पड़ता है

और बाल्मीकिनगर गण्डक बराज को लगभग दिनांक 23 मार्च 20 से अबतक आवागमन बाधित है। बाल्मीकिनगर से स्टे ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति को अपने रिश्तेदारों से मिलने एवं अपनों से बिछड़े का गम क्या होता है ये तो घर-परिवार एवं बाल्मीकिनगर से स्टे पड़ोसी देश नेपाल के व्यक्ति का जनसंपर्क कार्यालय जिसे दूतावास कहा जाता है जो एक-दूसरे देशों के प्रति अपनी समस्या से अवगत कराते हैं और समस्या का निदान करते हैं साथ बाल्मीकिनगर मुखिया प्रत्याशी के द्वारा इंडो भारत नेपाल आवागमन को लेकर विभिन्न कार्यालय को पत्राचार किया है।
जिला रिपोर्टर-राजेश पाण्डेय
पश्चिम चंपारण-बिहार