
भू माफियाओं और सरकारी संपत्ति हड़पने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने तत्काल प्रभाव से काम शुरू कर दिया कर दिया है साथ ही उन्होंने कहा इस तरह के लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा इसी क्रम में
DIG गढवाल श्रीमती नीरू गर्ग द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्डके निर्देश पर तहसील विकासनगर परगना पछवादून ईस्ट होप टाउन क्षेत्रान्तर्गत* कथित भू-माफियाओं द्वारा निजी व राज्य सरकार की भूमि पर अतिक्रमण करने व अवैध कब्जा किये जाने के सम्बन्ध में जांच हेतु विशेष जांच दल(S.I.T.) का गठन कर शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त S.I.T. का नेतृत्व एस0पी0 देहात देहरादून श्री स्वतन्त्र कुमार द्वारा किया जायेगा जिसमें सी0ओ0 विकासनगर श्री बी0डी0 उनियाल, निरीक्षक विद्या भूषण नेगी देहरादून व उ0नि0 बृजेन्द्र नैथानी रेंज कार्यालय को सम्मिलित किया गया है।