
टेबल टेनिस,वॉलीबॉल,खेल का होगा आयोजन
करोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करते हुए खिलाड़ी लें भाग:-डॉ रंजीत
साहिबगंज:-राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आगामी 29 अगस्त को इंडोर स्टेडियम में विभिन्न प्रकार के आउट डोर,इंडोर खेलों का आयोजन किया जाएगा.इन खेलों के अंतर्गत टेबल टेनिस तथा वॉलीबॉल खेल को शामिल किया गया है।वॉलीबॉल व टेबल टेनिस में पुरुषों के लिए ओपन के लिए मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।यह निर्णय एलसीसी कंप्यूटर सेंटर में क्रीड़ा भारती के डॉ रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में विभिन्न खेलसंघों के प्रतिनिधियों के मदद से आयोजित किए जाने का निर्णय बैठक में लिया गया।बैठक में जिला प्रशासन व खेल पदाधिकारी से मदद ली जाएंगी। क्रीड़ा भारती सदस्यता अभियान के लिए जिला सदस्यता प्रमुख रामाकांत मिश्र तथा लालू कुमार यादव को सह प्रमुख बनाया गया।
अवसर पर करोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करते हुए अधिकाधिक इस खेल में भाग लेने की अपील की है।जिसकी जानकारी क्रीड़ा भारती के मीडिया समन्वयक समीर कुमार ने दी।बैठक में क्रीड़ा भारती जिला मंत्री उत्तम कुमार,सहमंत्री रमाकांत मिश्रा,पुष्कर लाल,लालू कुमार यादव सह मंत्री आदि उपस्थित थे।