कासा संस्था के द्वारा राहत सामग्रियों का वितरण किया:-डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार…

साहिबगंज:-कासा संस्था के द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए चाहे स्वास्थ्य संबंधी कई गॉव में शिविर लगवा कर वैक्सीन टीका दिलाने का कार्य हो,कोविड 19 से संबंधित किट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो को सहयोग प्रदान किया गया वही कोरोना के तीसरे लहर को देखते हुए बोरियो प्रखंड के खैरवा पंचायत भवन में कोविड19 से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार बीडीओ दिलीप टुडू ने संयुक्त रूप से बोरियो प्रखंड के अंतर्गत गॉव खैरवा, रामपुर,धोगड़ा पहाड़,तेलों,बालीडीह, जेठके,बरमसिया,बोरियो बाजार,चांदनीचौक,कुशटाड़,करमटाड़,जिरुल,हरिनचारा, रंगमटिया,गड़गड़ी,संजोरी,कुम्हारिया,अप्रोल,21 गॉव के 118 लाभान्वित को कासा संस्था द्वारा दिये गए सूखा राशन के साथ वास किट का भी वितरण किया गया साथ ही डीडीसी श्री बरदियार ने कहा कि सभी को कोविड 19 का वैक्सीन टिका अवश्य ले और कोरोना से बचे साथ ही अपने परिवार व समाज को भी सुरक्षित रखे।उन्होंने बताया कि कासा संस्था के द्वारा सामाजिक कार्यों में भागीदारी लेते हैं औऱ समाज हित के लिए काम करते रहते है जो सहरानीय कार्य है बीडीओ सुरेश टुडू ने इस कार्य को सहरानीय बताते हुए कहा कि समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के साथ महिलाओं को प्रशिक्षित कर आत्म निर्भर बनाना समाज के प्रति अहम भूमिका कासा संस्था निभा रहे हैं।मौके पर कासा संस्था के संयोजक दिलीप कुमार राम,मुखिया रीता माल्टो, जोसेफ़,मीना, दोरोती,मंजू,मेरी,तेरेसा, मोसेस,बीपीओ सहित कार्यकर्तागण मौजूद थे।

Share
Now