उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में केजरीवाल ने खेला ..

देहरादून : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आप की सरकार उत्तराखंड में आएगी तो वो उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे ।

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली में मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने के लिए रोज नए नए पैंतरे आजमाते रहे है।

केजरीवाल ने देहरादून आकर आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर बीजेपी और कांग्रेस दोनों को सकते में डाल दिया है।

उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है दिल्ली में बड़ी संख्या में उत्तराखंड मूल के लोग रहते है जिनपर अरविंद केजरीवाल को भरोसा है कि वो और उनके परिजन उत्तराखंड में उन्हें वोट देंगे, इसलिए उन्होंने अपनी दो यात्राओं में अपनी पार्टी के नजरिये को स्पष्ट किया।

केजरीवाल ने उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों की संख्या को वोट बैंक की तरह देखते हुए कर्नल अजय सिंह कोटियाल को आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा घोषित किया। कर्नल कोटियाल दो बार के एवरेस्ट विजेता और उन्हें केदारनाथ परिसर में आपदा के बाद शानदार काम करने के लिए जाना जाता है।

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बयान पर उत्तराखंड के बीजेपी महासचिव सुरेश भट्ट ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुस्लिम टोपी पहन कर दिल्ली की मस्जिदों दरगाहों में जाकर मूस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने वाले केजरीवाल की हकीकत उत्तराखंड की जनता जानती है, भट्ट कहते है केजरीवाल मस्जिदों दरगाहों के मौलानाओं उलमाओं को सरकारी खजाने से तनख्वाह बांटते रहे है, भारत विरोधी आंदोलन करने वाले मुस्लिम नेताओं के साथ मंचो पर भाषण देते रहे है।

अरविंद केजरीवाल की पार्टी उत्तराखंड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है, इसबार वो 70 की 70 विधानसभाओं में अपने उम्मीदवार के साथ चुनाव लड़ने जारही है। केजरीवाल का आध्यात्मिक राजधानी बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है पार्टी प्रवक्ता दीपक बलुटिया कहते है आमआदमी पार्टी की राजनीति दोहरे चरित्र वाली उत्तराखंड में नही चलेगी ।

उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाये जाने की पहल पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने कांग्रेस शासन काल मे की थी, उसके बाद बीजेपी के भुवन चंद्र खंडूरी और निशंक ने भी घोषणा की थी किंतु ये घोषणा सिर्फ मीडिया तक ही सीमित रह गयी थी ।

Share
Now