रिशता ए अज़दवाज में मुनसलिक हुए हाफिज़ अयान- मुबारकबाद का सिलसिला जारी…..

जयपुर

जयपुर शास्त्री नगर मदीना मस्जिद स्थित हाफिज़ अयान ने कल से नहीं जिंदगी की शुरुआत की है और वह रिशता ए अज़दवाज में मुनसलिक हो गए हैं, आपको बता दें कि हाफिज अयान मदरसा मोइनुल इस्लाम के उस्ताद भी हैं और उन्होंने बहुत ही सादगी के साथ शादी की जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है, वहीं हाफिज अयान ने एक आलीमा से निकाह किया और बहुत ही सादगी के साथ तमाम रूसूमात अदा की गई,

वही निकाह मुफ्ती ममताज़ साहब इमाम व खतीब मदीना मस्जिद में पढ़ाया उन्होंने निकाह की मजलिस में लोगों को नसीहत की और कहा, कि शादी को आम करें,मुश्किल ना बनाएं ,जब शादी मुश्किल हो जाएगी तो गुनाह आम हो जाएंगे,इसकी बड़ी वजह यही है कि हमारा समाज खराब होता जा रहा है,हमने शादियों को बहुत मुश्किल बना दिया। और फरमाया के अल्लाह के नबी को वही शादी पसंद है जिस शादी में कम खर्च हो, वहीं उन्होंने सादगी के साथ निकाह करने की ताकीद भी की,

वहीं निकाहिया मजलिस के बाद हाफिज अयान को दोस्त अहबाब और रिश्तेदारों की तरफ से मुबारकबाद का सिलसिला जारी है और लोग जोड़े को नेक ख्वाहिशात पेश कर रहे हैं,

Share
Now