विधायक ने आज सड़क मार्ग का उद्घाटन किया-रामसिंह ..

आज दिनांक ०3-०8-२०21को बगहा के माननीय विधायक राम सिंह ने पैक वालिया मरजादपुर पंचायत में सेमरहनी से केरही पथ का शिलान्यास किया, पथ की लम्बाई 1550 मीटर है जो 16850000 की लागत से बनने वाली है, साथ में सांसद प्रतिनिधि जिला मंत्री रितु जायसवाल, मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह, दीपू तिवारी, पंचायत के मुखिया प्रेमचंद्र तिवारी, समाजसेवी लड्डू शर्मा राजेश उरांव संवेदक आदित्य तिवारी धनंजय तिवारी के साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share
Now