ओवैसी अखिलेश से गठबंधन को तैयार- रखी यह बड़ी शर्त…

लखनऊ. ओम प्रकाश राजभर से जब पूछा गया था कि क्या ओवैसी और सपा एक ही गठबंधन में रह सकते हैं तो उन्होंने कहा था क राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता है। अब आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी शर्त के साथ समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिये तैयार है। हालांकि ओवैसी की पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन को लेकर भी मुस्लिम कार्ड ही खेला है।


ओम प्रकाश राजभर के भगीदारी मोर्चे में शामिल एआईएमआईएम ने शर्त रखी है कि यूपी में गैर भाजपा सरकार बनने पर अगर भागीदारी मोर्चे के किसी वरिष्ठ मुस्लिम विधायक को डिप्टी सीएम बनाया जाने पर राजी हों तो पार्टी और मोर्चे का सपा से गठबंधन किया जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का कहना है कि अगर सपा इसपर राजी हो जाती है तो गठबंधन हो सकता है।


शौकत अली ने कहा कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अगस्त के महीने की शुरुआत में यूपी का दूसरा दौरा करेंगे। इस दौरान वो प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी व आसपास के दूसरे जिलों में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। ओवैसी बुद्घिजीवियों के समूहों से मुलाकात भी कर सकते हैं। हालांकि इसमें मुस्लिम, दलित, ओबीसी, वकील, अफसर, डाॅक्टर इंजीनियर प्रोेफेशनल होंगे।

Share
Now